Thursday, October 15, 2015

हस्त प्रक्षालन दिवस



हाथ धोकर ही भोजन करने के फायदों की दी जानकारी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को हस्त प्रक्षालन दिवस पर संस्थाप्रधान जयकुमार भट्ट की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को नियमित हाथ धोकर भोजन करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। शारीरिक शिक्षक रकमा मीणा ने विद्यार्थियों को हाथ धुलवाएं। इस अवसर पर जयंतीलाल पंचाल, मंजु जैन, बरखा जोशी ने भी विद्यार्थियों के समक्ष हाथ धोएं। इससे पूर्व शिक्षक भंवर गर्ग ने हाथ धोने के पांच चरणों की जानकारी देते हुए कहा कि हम यदि किसी भी महंगे से महंगे साबुन या हेण्ड वॉश से हाथ धोए लेकिन ढंग से नहीं धोएंगे तो हाथ साफ नहीं होंगे एवं किटाणु हमारे शरीर में प्रवेश करेंगे और हमारा स्वास्थ्य खराब होगा। इस अवसर पर विद्यालय के रणछोड़ बुनकर, चेतना जोशी, मंजु कोठारी आदि मौजुद थे। इसके उपरांत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विद्यार्थी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


Friday, October 2, 2015

गांधी शास्त्री जयंती

शिक्षिका गायिका बरखा जोशी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे . . .’ गाकर पोरबंदर के गांधी आश्रम में गाए जाने वाली भजन संध्या की याद दिलाई।




गांधी शास्त्री जयंती पर ली स्वच्छता की शपथ
बांसवाड़ा, 2 अक्टूबर।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लिया में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्ष्ता करते हुए संस्थाप्रधान जयकुमार भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार को विद्यालय परिवार को नियमित साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलवाई। उन्होने गांधीजी द्वारा जीवन में स्वच्छता की महत्ता की दी गई जानकारी को बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हेडटीचर हरेन्द्र सिंह सिसोदिया थे। शिक्षिका गायिका बरखा जोशी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे . . .’ गाकर पोरबंदर के गांधी आश्रम में गाए जाने वाली भजन संध्या की याद दिलाई। संचालन सुरेश चंद्र मेहता ने किया।
---000---

Monday, September 21, 2015

#हिन्दी दिवस
स्थानीय विद्यालय में हिन्दी दिवस पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए संस्थाप्रधान जयकुमार भट्ट। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मशहुर प्रयोगधर्मी कवि श्री हरीश आचार्य जी तथा विशिष्ट अतिथि शिक्षा विद एवं महात्मा गांधी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय टिम्बा गामड़ी की संस्था प्रधान डॉ. मधु उपाध्याय।