हाथ धोकर ही भोजन करने के फायदों की दी जानकारी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लिया में गुरुवार को हस्त प्रक्षालन दिवस पर संस्थाप्रधान जयकुमार भट्ट की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को नियमित हाथ धोकर भोजन करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। शारीरिक शिक्षक रकमा मीणा ने विद्यार्थियों को हाथ धुलवाएं। इस अवसर पर जयंतीलाल पंचाल, मंजु जैन, बरखा जोशी ने भी विद्यार्थियों के समक्ष हाथ धोएं। इससे पूर्व शिक्षक भंवर गर्ग ने हाथ धोने के पांच चरणों की जानकारी देते हुए कहा कि हम यदि किसी भी महंगे से महंगे साबुन या हेण्ड वॉश से हाथ धोए लेकिन ढंग से नहीं धोएंगे तो हाथ साफ नहीं होंगे एवं किटाणु हमारे शरीर में प्रवेश करेंगे और हमारा स्वास्थ्य खराब होगा। इस अवसर पर विद्यालय के रणछोड़ बुनकर, चेतना जोशी, मंजु कोठारी आदि मौजुद थे। इसके उपरांत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विद्यार्थी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


No comments:
Post a Comment