शिक्षिका गायिका बरखा जोशी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे . . .’ गाकर पोरबंदर के गांधी आश्रम में गाए जाने वाली भजन संध्या की याद दिलाई।
गांधी शास्त्री जयंती पर ली स्वच्छता की शपथ
बांसवाड़ा, 2 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लिया में गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्ष्ता करते हुए संस्थाप्रधान जयकुमार भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार को विद्यालय परिवार को नियमित साफ-सुथरा रखने की शपथ दिलवाई। उन्होने गांधीजी द्वारा जीवन में स्वच्छता की महत्ता की दी गई जानकारी को बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हेडटीचर हरेन्द्र सिंह सिसोदिया थे। शिक्षिका गायिका बरखा जोशी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ पराई जाणे रे . . .’ गाकर पोरबंदर के गांधी आश्रम में गाए जाने वाली भजन संध्या की याद दिलाई। संचालन सुरेश चंद्र मेहता ने किया।
---000---

No comments:
Post a Comment